युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति एवं वृद्ध को पेंशन एवं चिकित्‍सा सहायता योजना | GOVT SCHEME FOR ARTIST

नई दिल्ली। संस्‍कृति मंत्रालय कला एवं संस्‍कृति को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति एवं अध्‍येतावृत्ति योजना के तहत युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति (एसवाईए) के एक योजना घटक का कार्यान्‍वयन कर रहा है। यह योजना विभिन्‍न सांस्‍कृतिक क्षेत्रों में आधुनिक प्रशिक्षण के लिए 18 से 25 वर्ष के आयु समूह में युवा कलाकारों के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत 5000 रुपये प्रति माह की एक राशि दो वर्षों तक चयनित युवा कलाकारों को दी जाती है। इस योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि राज्‍यवार जारी नहीं की जाती, बल्कि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डाली जाती है।

संस्‍कृति मंत्रालय ‘कलाकारों के लिए पेंशन तथा चिकित्‍सा सहायता योजना’ (एसपीएमएए) नामक एक स्‍कीम का भी कार्यान्‍वयन कर रहा है, जिसके तहत वर्ममान में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों सहित बुजुर्ग एवं निर्धन कलाकारों को मासिक पेंशन के रूप में 4000 रुपये की अधिकतम वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि राज्‍यवार जारी नहीं की जाती, बल्कि हमारी सेवा प्रदात्‍ता भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा सीधे लाभार्थियों को दे दी जाती है।  

पिछले तीन वर्षों के दौरान उपरोक्‍त वर्णित योजना के तहत वितरित वर्ष-वार राशि निम्‍नलिखित है। यह छह मासिक किस्‍तों में दो वर्षों के लिए 5000/- रुपये प्रति माह दी गई। 
छात्रवृत्ति एवं अध्‍येतावृत्ति योजना
2015-2016 में 282
2016-2017 में 310
2017-2018 में 317

कलाकारों को पेंशन एवं चिकित्‍सा सहायता योजना
2015-2016 में 2788
2016-2017 में 3376
2017-2018 में 3376
यह जानकारी केन्‍द्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने राज्‍य सभा में एक अतारांकित प्रश्‍न के उत्‍तर में दी।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !