BHOPAL: बिना हेलमेट BIKE चलाई तो कैमरा केप्चर करेगा, चलान घर पहुंच जाएगा | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब बिना हेलमेट बाइक या स्कूटर चलाने वालों को पुलिस नहीं पकड़ेगी बल्कि कैमरा केप्चर कर लेगा और चालान अपने आप आपके घर पहुंच जाएगा। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से चालानी कार्रवाई शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। 

इस सिस्टम के माध्यम से अभी तक ओवर स्पीड आैर रेड लाइट जंप के ई चालान जनरेट हो रहे थे। लेकिन अब बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों की निगरानी भी आईटीएमएस से की जाएगी। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। आईटीएमएस के अफसरों का कहना है कि अभी तक 21 हजार चालान जनरेट हो चुके हैं। इनमें से 5 हजार 500 लोगों ने चालान जमा कर दिए है। दूसरे चरण शुक्रवार से शुरू हो रहा है। 

शहर में अभी 22 स्थानों पर आईटीएमएस लगाया गया है। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर उन्हें चालान जारी किए जा रहे हैं। शहर में एक माह पहले आईटीएमएस के माध्यम से चालान भेजने की कार्रवाई शुरू हुई थी। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !