जामुन खाने गऐ 10 बच्चे नदी मे फंसे | CHHATARPUR MP NEWS

बड़ामलहरा। गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पीरा के पास से निकली काठन नदी मे आज दोपहर तीन बजे अचानक बाढ़ आ जाने से नदी के उस पर जामुन खाने गऐ गांव के दस बच्चे दूसरे किनारे फंस गये जिन्हे प्रशासन ने रेस्क्य के जरिए सुरक्षित निकाल कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक पीरा गांव के पास से निकली काठन नदी मे अचानक तीन बजे बाढ़ आ गई कि नदी के उस पार जामुन खाने गऐ गांव के ही दलजीत सोर (12)बर्ष,कल्लू सिह (13)बर्ष बिक्रम सौर (14)बर्ष,अजय रजक (8)बर्ष, अबध्रश रैकबार (14) बर्ष, हल्के रैकबार (12)बर्ष, गौरीशंकर सौर (15)बर्ष,पुष्पेन्द रजक (15)बर्ष,नत्थू रैकबार(10)बर्ष, हरिश्चन्द सौर (10)बर्ष, आदि बच्चे दूसरे किनारे पर फस गये। 

घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम श्री राजीब समाधिया, एसडीओपी श्री पी.के.सारस्वत, तहसीलदार श्री कें.कें.गुप्त सीईओ जनपद पंचायत श्री अजय सिह गुलगज थान प्रभारी श्री जयसबाल के साथ घटना स्थल पर पहुचे एंब आनन फानन छतरपुर से हौमगार्ड की रेस्क्यू टीम एंबनाव को बुलाकर उसकी मदद से चार घन्टे की भारी मशक्कत के बाद सभी बच्चो को सकुशल बाहर निकाल कर उनके परिजनो के सुपुर्द कर दिया बच्चो को पाकर उनके माता पिता की खुशी का ठिकाना नही रहा एंब उन्होने मुक्तकंठ से प्रशासन की टीम का धन्यबाद माना।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !