
दूषित भोजन करने से नर्सो की हालत खराब हो गई और पूरे शहर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला अस्पताल में इस तरह की लापरवाही हमेशा सामने आती है। नर्सो के लिए अलग और कर्मचारियों और मरीजों को अलग से भोजन बनवाया जाता है।
मामले में जिला अस्पताल के सीएमएचओ का कहना है कि दूषित खाना खाने से बीमार हुई है सभी नर्सो का इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी व्यक्ति पर FIR दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही भी कराई जाएगी।