
सामान्य प्रशासन विभाग मप्र द्वारा जारी 5 जून 2018 की नियमितीकरण नीति जारी होने के बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डाटा एन्ट्री आपरेटरों का वेतन कलेक्टर दर पर प्रस्तावित कर दिया गया जो कि शासन द्वारा जारी आदेश का घोर उल्लंघन है तथा मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संविदा कर्मचारियो को नियमित कर्मचारी के वेतन का 90 प्रतिशत वेतन देने के आदेश की अव्हेलना है।
इस कारण NHM DEO Association MP द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा डाटा एन्ट्री आपरेटर 4 जुलाई से 6 जुलाई तक लगातार 3 दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा दिनांक 04.07.2018 को विभाग के मुखिया माननीय मिशन संचालक महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु एनएचएम आफिस भोपाल मे बढी संख्या मे एकत्रित होगे।
NHM DEO Association MP के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि यदि उक्त हड़ताल के बाद भी विभाग द्वारा उनकी मांगे नही मानी गई तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा डाटा एन्ट्री आपरेटर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निवास पर जाकर क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ करेगे।
इसी तरह की खबरें नियमित रूप से पढ़ने के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com