NHM के डाटा एन्ट्री आपरेटरों ने की हड़ताल की घोषणा

भोपाल। NHM DEO Association MP के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि वर्ष 2007-08 से पूर्व से कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डाटा एन्ट्री आपरेटरों के साथ विभाग ने प्रारंभ से सौतेला व्यवहार किया तथा मूलभूत सुविधाओं जैसे सम्मानजनक वेतन आदि से वंचित रखा जबकि मध्यप्रदेश शासन के अन्य विभाग जैसे शिक्षा, पंचायत, पीडब्ल्यूडी आदि में डाटा एन्ट्री आपरेटर/कम्प्यूटर आपरेटर का वेतन लगभग 18000/- से ज्यादा है। 

सामान्य प्रशासन विभाग मप्र द्वारा जारी 5 जून 2018 की नियमितीकरण नीति जारी होने के बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डाटा एन्ट्री आपरेटरों का वेतन कलेक्टर दर पर प्रस्तावित कर दिया गया जो कि शासन द्वारा जारी आदेश का घोर उल्लंघन है तथा मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संविदा कर्मचारियो को नियमित कर्मचारी के वेतन का 90 प्रतिशत वेतन देने के आदेश की अव्हेलना है।  

इस कारण NHM DEO Association MP द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा डाटा एन्ट्री आपरेटर 4 जुलाई से 6 जुलाई तक लगातार 3 दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा दिनांक 04.07.2018 को विभाग के मुखिया माननीय मिशन संचालक महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु एनएचएम आफिस भोपाल मे बढी संख्या मे एकत्रित होगे।

NHM DEO Association MP के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि यदि उक्त हड़ताल के बाद भी विभाग द्वारा उनकी मांगे नही मानी गई तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा डाटा एन्ट्री आपरेटर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निवास पर जाकर क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ करेगे।
इसी तरह की खबरें नियमित रूप से पढ़ने के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !