खंडवा में 51 वन कर्मचारियों ने मुंडन कराया

भोपाल। वन कर्मचारियों द्वारा आज 12वें दिन भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा। खंडवा में आज वन कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रुप से 51 कर्मचारियों ने अपने बालों का समर्पण कर, शिवराज सिंह चौहान सरकार का विरोध किया। सतना में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। रायसेन में हड़ताली कर्मचारियों ने रक्तदान किया। विदिशा में सीएम शिवराज सिंह के नजदीकी नपाध्यक्ष मुकेश टंडन से समर्थन मांगा गया। शेष सभी जगह हड़ताल जारी रही। मंडल कार्यक्रम में खंडवा जिले से जिला अध्यक्ष निलेश त्यागी तहसील अध्यक्ष हनुमान ठाकुर देवेंद्र चौहान मुकेश मोर्य प्रकाश मालवीय मुकेश चौहान शामिल थे। 

हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया। हमारा 19 सूत्रीय मांग पत्र है जो सरकार को हमने चरणबद्ध 5 चरणों में 5 फरवरी 2018 से दिया था पांचवा चरण 5 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल था। 4 मई को वन मंत्री जी द्वारा लिखित में 15 दिवस का आश्वासन दिया गया था कि 15 दिवस के अंदर आप भी जायज़ मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर आदेश जारी करवा दूंगा। 

मंत्री जी से भी मुलाकात के बाद आश्वासन मिला था की 17 18 19 में विशेष कैबिनेट की बैठक में आप की जायज मांगों को मानकर आदेश जारी कर दिया जाएगा लेकिन 22 मई की भी बैठक हो जाने के बाद तक हमारी मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ जिसके कारण दुखी होकर वन कर्मचारी 24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। यह हड़ताल जब तक जारी रहेगी जब तक हमारी मांगों के आदेश जारी नहीं कर दिए जाते। मांगों को लेकर वन कर्मचारी संघ एवं रेंजर एसोसिएशन, तेंदूपत्ता प्रबंधक स्थाई कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर सम्मिलित हैं। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !