
शिकायतकर्ता खनन कंपनी ने अपनी शिकायत में बताया है कि विधायक के पुत्र अपने साथियों के साथ आए। ऑफिस में तोड़फोड़ की पांच से सात लाख रू लूटकर ले गए और गोलीबारी करते हुए भाग गए। चांदला से भाजपा विधायक आरडी प्रजापति खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। बुधवार को भी उनके प्रतिनिधि ने जाकर रेत की खदान का सीमांकन कराने की कोशिश की थी जबकि नियमानुसार सीमांकन संहित खनन पर सरकार प्रतिबंध लगा चुकी है।
इस घटनाक्रम में भी थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है। अब जब विधायक पुत्र पर एफआईआर दर्ज हो गई है तो राजनीति इस मामले में भी गरमा गई है कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है और मध्यप्रदेश में भी। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में अब विधायक जी का टिकट कटना तय लगता है।