
कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसी को सीख देने से पहले BJP खुद अपने अंदर झांके। उन्होंने कहा कि BJP और आरएसएस बताए कि देश को आजाद कराने में उन्होंने क्या योगदान किया। इंदौर पहुंचे सिंधिया ने इससे पहले दिवंगत आध्यात्मिक संत भय्यूजी महाराज के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
गौरतलब है कि BJP पूरे देश में इमरजेंसी के विरोध में काला दिवस मना रही है। देश के कई हिस्सों में BJP के नेता इसे काला दिवस बता रहे हैं। वहीं BJP ने इमरजेंसी की बरसी पर एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में आपातकाल की घटनाओं का जिक्र है। वीडियो की शुरुआत में कहा गया है, 'कांग्रेस ने भारत के इतिहास में काला अध्याय शुरू कर दिया है।
इसी तरह की खबरें नियमित रूप से पढ़ने के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com