
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 78.29 रुपए और डीजल 69.20 प्रति लीटर हो गया है। बात अगर डीजल की करें तो कोलकाता में 71.75 रुपए मुम्बई में 73.77 और चेन्नई में 73.06 प्रति लीटर है। कुछ दिनों पहले केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया था कि बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए समाधान निकालेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों के संगठन में तेल का कम उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि ईंधन की कीमत को प्रभावित करने वाले कुछ कारक हैं। अप्रैल में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकारें माल और सेवा कर के दायरे में पेट्रोलियम उत्पादों को लाने पर विचार कर रही हैं।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com