
ग्रैच्युटी का लाभ नहीं दिया गया
सातवें वेतन आयोग मे केंद्रीय कर्मचारियों को ग्रैच्युटी का लाभ नहीं दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस मामले में दाखिल आवेदन को खारिज किया था। केंद्र सरकार ने अपने आदेश में साफ कहा है कि ग्रैच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का फैसला जिस दिन से लागू हुआ, उसी दिन से कर्मचारियों को दी जाएगी। जबकि कर्मचारी संगठन 1 जनवरी 2016 से ही लागू कराना चाहती है।
गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से मिला था। ग्रैच्युटी बिल संसद में इस वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह में पास हुआ। इसके कारण 1 जनवरी 2016 से लेकर 28 मार्च 2018 तक रिटायर कर्मचारियों को पुराने दरों से ही ग्रैच्युटी दी गई। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार ग्रैच्युटी का फायदा पुराने डेट से नहीं दिया जायेगा।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com