अब डीटीएच धमाका: 1 साल तक एचडी सहित 500 चैनल फ्री

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने सारे देश की मोबाइल दुनिया में क्रांति ला दी थी। अब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस बिग टीवी ने डीटीएच की दुनिया में नया धमाका ला रही है। बिग टीवी का नया कनेक्शन बुक करने के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है। रिलायंस ने देशभर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस के साथ पार्टनरशिप की है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के जरिए भी कस्टमर शुरुआती बुकिंग कर सकते हैं। 

बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को एचडी HEVC सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा। यह लेटेस्ट फीचर्स जैसे, रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, रिकॉर्डिंग एंड व्यूइंग से लैस होगा। 1 साल तक चैनल्स फ्री होंगे। इसमें एचडी चैनल भी शामिल होंगे। वहीं 500 एफटीए (फ्री टू एयर) चैनल्स 5 साल तक फ्री देखे जा सकेंगे।

यूजर इस ऑफर को 500 रुपए जमा करके पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं। वहीं सेट-टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन वे वक्त 1500 रुपए चुकाना होंगे। लॉयल्टी बोनस लेने के लिए कस्टमर को दूसरे साल से 300 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। ऐसा दो सालों तक करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर को 2 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। यानी जो अमाउंट आप शुरू में जमा कर रहे हैं, वो पूरा वापस हो जाएगा।

20 जून से बुकिंग होगी शुरू
कंपनी 20 जून से इस सर्विस की प्री-बुकिंग शुरू करने वाली है। राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम के उपभोक्ता डीटीएच की प्री-बुकिंग कर सकेंगे।
आॅनलाइन बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!