
ज्योतिरादित्य सिंधिया के जूते चोरी हो गए थे
बता दें कि पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन से अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की थी। इस दौरान वे महाकाल मंदिर गए और पूजा व अभिषेक किया। इसी बीच किसी ने उनके जूते चोरी कर लिए। उन्हे बाजार से नए जूते लाकर दिए गए तब कहीं जाकर वो आगे बढ़ पाए। इस घटना ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि उज्जैन शहर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है। प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उज्जैन का विकास है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में जितना विकास हुआ, उतना किसी अन्य शहर का नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 4 हजार करोड़ रूपये के कार्य करवाकर उज्जैन को नया रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि उज्जैन शहर का विकास करने का प्रयास आगे भी निरन्तर रहेगा और इसे स्वच्छता एवं सुन्दरता में नम्बर-1 पर लाया जायेगा। श्री सिंह ने यह बात आज सिद्धवट पर 1 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से बनने वाले प्रवेश द्वार, कम्युनिटी हॉल एवं सड़क निर्माण के कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए कही। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, श्री बहादुरसिंह चौहान एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।