OMG! कांग्रेस के सीएम ने मोदी के लिए वोट मांग डाले

नई दिल्ली (KARNATAKA ELECTION NEWS)। कर्नाटक में चुनावी दौर अंतिम चरण में है। 2014 से लेकर अब तक हर चुनाव में प्रचार के लास्ट दिनों में कांग्रेस की तरफ से कोई ना कोई बयान ऐसा आता ही है जो पीएम मोदी को फायदा दे जाता है। इस बार कर्नाटक में कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया ने भी पीएम मोदी के लिए वोट मांग डाले। उन्होंने मंच से नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। बताया जा रहा है कि चुनावी भाषण के दौरान वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र स्वामी की उपलब्धियों के बारे में बता रहे थे लेकिन इस बीच जनता से वोट मांगने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और नरेंद्र मोदी का नाम ले लिया।

ये सारा विकास नरेंद्र मोदी ने किया है

हुआ यूं कि सिद्धारमैया ने अपने भाषण के दौरान कहा, 'यहां के सभी गांवों में सड़क, पीने के पानी, घर आदि सभी व्यवस्था उपलब्ध है तो इसे संभव कर दिखाया है नरेंद्र मोदी और हमने...'.
इस बीच पास खड़े स्वामी ने उन्हें टोका और मुख्यमंत्री ने खुद को संभाला। मुख्यमंत्री को इस बात का एहसास हो गया था कि उनके मुंह से गलत नाम निकल गया है तो उन्होंने अपने संबोधन में सुधार करते हुए कहा, 'सॉरी, सॉरी... नरेंद्र स्वामी... नरेंद्र नाम बेहद खास है।'

बात संभालने की कोशिश की

स्थिति को संभालते हुए उन्होंने आगे कहा, 'स्वामी यहां है और मोदी वहां गुजरात में हैं। नरेंद्र मोदी कल्पना है, जबकि नरेंद्र स्वामी हकीकत है।' मुख्यमंत्री की ओर से हुई इस गफलत के बाद स्थिति संभालने की कोशिश पर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। यहां तक खुद मुख्यमंत्री भी मुस्कुराने से नहीं रोक सके।

अमित शाह ने अपने कैंडिडेट को भ्रष्ट बता दिया था

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाह सिद्धारमैया सरकार के भ्रष्टाचार को गिना रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं भ्रष्टाचार को लेकर डिटेल में नहीं जाना चाहता, अभी-अभी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए अगर स्पर्धा कर ली जाए तो येदुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन का अवॉर्ड देना पड़ेगा।' यानी अमित शाह वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना कर रहे थे और उनकी जुबान से अपने ही नेता बीएस येदुरप्पा का नाम निकल गया।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!