
कमलनाथ ने कहा कि मेरा तो सौभाग्य है कि मैं तो ठाठ से कह सकता हूं कि मेरे ऊपर कोर्ट में कोई केस भी नहीं है। गांधी परिवार के नजदीक रहते हुए कांग्रेस के लिए संघर्ष के दिन याद किए। इसके अलावा उन्होंने 1977 से लेकर 1980 का समय याद करते हुए कहा कि मेरी राजनीति सत्ता से नहीं बल्कि संघर्ष और कुर्बानी से जुड़ी हुई है।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम अक्सर रेत के अवैध कारोबार से जुड़ता रहा है। कई अवसरों पर रेत माफिया को सीएम हाउस का संरक्षण की बात सामने आई है। डंपर मामला तो सबको याद होगा ही। इसके अलावा शिवराज सरकार के ही एक मंत्री पर सट्टा को संरक्षण देने का आरोप है जबकि एक अन्य मंत्री शराब के काले कारोबार में फंसते फंसते बचे थे।