महिला पुलिस के इश्क में पगलाए सिपाही के खिलाफ FIR, फरार

JABALPUR NEWS | जिला पुलिस बल की एक महिला कांस्टेबल के इश्क में पगलाए सिपाही को अपनी हरकतें भारी पड़ गई। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी से बचने के लिए आरक्षक शंकरदीन कुशवाहा फरार हो गया है। वो पिछले 6 माह से महिला आरक्षक को परेशान कर रहा था। मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था। एक बार घर में घुसकर गंदी हरकतें भी कर चुका है। 

पुलिस बल में पदस्थ महिला कांस्टेबल की शादी की चर्चा गढ़वा थाने में तैनात सिपाही शंकरदीन कुशवाहा के साथ चल रही थी लेकिन परिजनों के बीच सहमति नहीं बनने पर रिश्ता नहीं तय हो पाया। आरोप है कि यह सिपाही करीब 6 माह पूर्व महिला के पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में आया था और उसके साथ अश्लील हरकत की। लोक लाज के डर से महिला ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई जिससे आरोपी के हौसले बढ़ गए और वह लगातार महिला को व्हाट्सअप में अश्लील मैसेज भेजता रहा।

ज्यादा परेशान करने पर महिला ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 458, 354, 294,506, 500 का मामला दर्ज किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए सिविल लाइन थाने की टीम सिंगरौली गई है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी अरुण सोनी ने बताया कि आरोपी थाने से फरार हो गया है। उसके हर संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!