कोलार का हर घर हमारे विकास कार्यों से आनंदित है: रामेश्वर शर्मा

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हुज़ूर विधानसभा के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा द्वारा विधानसभा के सभी भाजपा मंडलो की बूथ प्रभारियों की बैठक का दौर जोरों पर है। इस तारतम्य में विधायक शर्मा ने रविवार की सुबह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार भारतीय जनता पार्टी मंडल के बूथ प्रभारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि कोलार क्षेत्र का हर घर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विगत 4 वर्षों में कोलार क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो से आनंदित है। 

कोलार क्षेत्र के विस्तृत विकास में हमने कोई कसर नही छोड़ी है। विधायक शर्मा ने कहा कि उनके महज 4 साल के कार्यकाल में पीने के पानी की विकराल समस्या को हल कर लिया गया है। कोलार में यातायात की सुगमता के लिए कोलार क्षेत्र को दो फ्लाई ओवर से जोड़ा जा रहा है। कोलार क्षेत्र की अंदरूनी सड़कों का निर्माण, कोलार क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में पार्को का निर्माण, विद्युतीकरण का कार्य, बंजारी में खेल मैदान, लोक सेवा केंद्र, स्ट्रीट लाइट, जैसी सुविधाओं से आज कोलार वासियो को विकसित कोलार देने की दिशा में हम सफल हुए है। विधायक शर्मा ने कहा कि 135 करोड़ से सीवेज समस्या को हम हल करने जा रहे है।

विधायक शर्मा ने कहा कि किन्ही कारणों से विकास के मामले पिछड़े कोलार क्षेत्र में आज विकास की उमंग दिखायी पड़ रही है। ग्रीन कोलार क्लीन कोलार के अभियान में कोलार क्षेत्र की जनता जनार्दन ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दी है उन्होंने मंच के माध्यम एवं भाजपा पर भरोसा करने लिए आभार प्रकट किया। 

विकास के साथ जनता के बीच जाएं: रामेश्वर शर्मा 

कोलार भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोलार को विकसित करने में कोई कसर नही छोड़ी है विकास के साथ हमने जनता का विश्वास जीता है। इस विश्वास और भरोसे को कायम रखने के लिए हमे सदैव जनता के बीच रहकर काम करना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव में हमे भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ घर घर जाकर भाजपा के लिए अपना बहुमूल्य समर्थन मांगने का काम करना है। 

सुनी गयी प्रधानमंत्री जी के ''मन की बात'' 

मानसरोवर डेंटल कॉलेज में आहूत की गयी कोलार भाजपा मंडल के बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक के उपरांत 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात का सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से किया विधायक रामेश्वर शर्मा एवं उनके साथ कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। 

ये रहे उपस्थित
मंडल अध्यक्ष बी एस वाजपेयी, एमआईसी भूपेंद्र माली, पार्षद रविन्द्र यति, पार्षद पवन बोराना, कुसुम शर्मा, सुषमा दुबे, ज्योति मिश्रा, प्रदीप पाटीदार, मनोहर मीना, सुनील अहिरवार, सतीश वर्मा, अशोक मीना, संजीव मिश्रा, दीपक माथुर, असलम खान, रूप सिंह मीणा, ताराचंद्र मीना, ओपी अहिरवार, राजेश, लक्ष्मी बाई, सहित अन्य उपस्थित रहे।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!