RAISEN| रिश्वत मांग रहे थे TI, वीडिया बनाकर वायरल कर दिया, सस्पेंड

रायसेन। बेगमगंज थाने के टीआई नरेंद्र भार्गव बंदूक लाइसेंस के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। आवेदक ने वीडिया बनाया और वायरल कर दिया। बस फिर क्या था, जिले भर में हंगामा हो गया और एसपी जगत सिंह राजपूत ने टीआई को लाइन हाजिर कर दिया। आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से भी की थी। लोकायुक्त ने जाल बिछा लिया था। 24 मई को लोकायुक्त की टीम रायसेन में थी परंतु टीआई को इसकी भनक लग गई और वो गायब हो गए। 

रायसेन जिले के थाना बेगमगंज के ग्राम पांडाझिर निवासी लक्ष्मी दुबे ने लोकायुक्त भोपाल को टीआई की शिकायत की थी। शिकायत में टीआई द्वारा फरियादी से अतिक्रमण हटाने के लिए पैसों की मांग करने का ऑडियो और बंदूक लाइसेंस की अनुशंसा रिपोर्ट लगाने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। 

इस शिकायत के बाद लाेकायुक्त का दल 24 मई को कार्रवाई करने के लिए बेगमगंज पहुंचा। यहां पर योजनाबद्ध तरीके से शिकायत कर्ता बैजनाथ सिंह को 10 हजार रुपए देकर थाने भेजा गया, लेकिन यह राशि हाथ में नहीं लेने से मामला ट्रेस नहीं हो पाया।

वहीं, एक अन्य ऑडियो में लड़की को भगवाने और एक दूसरे का विवाद करवा कर मर्डर करवाने तक की बात टीआई भार्गव करते सुने जा रहे थे। उधर, टीआई भार्गव के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!