
रायसेन जिले के थाना बेगमगंज के ग्राम पांडाझिर निवासी लक्ष्मी दुबे ने लोकायुक्त भोपाल को टीआई की शिकायत की थी। शिकायत में टीआई द्वारा फरियादी से अतिक्रमण हटाने के लिए पैसों की मांग करने का ऑडियो और बंदूक लाइसेंस की अनुशंसा रिपोर्ट लगाने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
इस शिकायत के बाद लाेकायुक्त का दल 24 मई को कार्रवाई करने के लिए बेगमगंज पहुंचा। यहां पर योजनाबद्ध तरीके से शिकायत कर्ता बैजनाथ सिंह को 10 हजार रुपए देकर थाने भेजा गया, लेकिन यह राशि हाथ में नहीं लेने से मामला ट्रेस नहीं हो पाया।
वहीं, एक अन्य ऑडियो में लड़की को भगवाने और एक दूसरे का विवाद करवा कर मर्डर करवाने तक की बात टीआई भार्गव करते सुने जा रहे थे। उधर, टीआई भार्गव के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com