मोदीजी, हिम्मत है तो नर्मदा परिक्रमा करके दिखाएं: दिग्विजय सिंह

भोपाल। इन दिनों मध्यप्रदेश की फ्रंट लाइन पर बल्लेबाजी कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं केंद्रीय गृहमंत्री किरेन रिजीजू को फिटनेस चेलेंज दिया है। पैदल नर्मदा परिक्रमा करके लौटे दिग्विजय सिंह ने आज लिखा है कि आज कल fitness challenge की बड़ी चर्चा है। भाजपा के मंत्री air conditioned कमरों में डंड लगा रहे हैं। मैं उन्हें fitness challenge कर रहा हूँ 3000 kms की माँ नर्मदा परिक्रमा करके दिखाएँ। हिम्मत है मोदी जी राठौर जी रिजूजू जी ? शिवराज जी तो हेलीकाप्टर से नर्मदा परिक्रमा कर चुके।

फिटनेस के बाद दिया डिग्री दिखाओ चलेंज

दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री का मामला उठाया है। उन्होंने लिखा: मोदी जी छात्रों को डिग्री बाँटते हैं परीक्षा में stress management का ज्ञान भी देते हैं लेकिन अपनी डिग्री बताने से क्यों डरते हैं? मोदी जी साँच को क्या आँच ? साहस करिए और अपनी डिग्री का रहस्य तत्काल उजागर कर दीजिये। करेंगे ? देखते हैं।

ध्यान भटकाने के लिए है फिटनेस चेलेंज

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने फिटनेस चेलेंज को लोगों का ध्यान भटकाने वाली साजिश करार दिया था। उन्होंने लिखा था कि: Fitness Challenge मध्यम वर्ग के लोगों का पेट्रोल और डीज़ल की बड़ती क़ीमतों से ध्यान हटाने का कुटिल प्रयास है। मोदी जी हिम्मत हो तो राहुल जी का चैलेंज स्वीकार करो।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !