मप्र में कांग्रेस 150 से ज्यादा सीट जितेगी: कमलनाथ का दावा | MP NEWS

MP ELECTION NEWS | उधर भाजपा 'अबकी बार 200 के पार' की बात कर रही है तो इधर कमलनाथ ने 2018 में मध्यप्रदेश में 150 से ज्यादा सीटने का दावा ठोक दिया है। उनका कहना है कि मैने पूरा सर्वे करा लिया है। माहौल कांग्रेस के पक्ष में हैं। हम संगठन को थोड़ा और मजबूत करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं। मप्र में उन सीटों पर फोकस किया जाएगा जहां 5 बार से लगातार हारते आ रहे हैं। 

गुरुवार को उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थिति बहुत खराब है और प्रदेश की जनता सच्चाई जान चुकी है। अब भाजपा चाहे कुछ भी कर ले मतदाता उसके बहकावे में नहीं आएंगे। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने तो गुजरात विधानसभा चुनाव में भी बड़ी-बड़ी बातें की थी लेकिन 100 सीट भी नहीं ला पाई। गुजरात को तो भाजपा का गढ़ कहा जाता है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का गृह प्रदेश है फिर भी ऐसी हालत हुई। ऐसी ही स्थिति मप्र में भी होने वाली है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी समझ में आ गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को और मजबूत करेंगे
कमलनाथ ने कहा कि पिछले कुछ सालों में चुनाव बहुत लोकलाइज हो गए हैं। पहले हम यह कह सकते थे कि फलां गांव में कांग्रेस के समर्थक ज्यादा हैं लेकिन अब तो एक घर में भी नहीं कहा जा सकता कि कौन किसे वोट देगा। हम 150 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को और मजबूत करेंगे।

भाजपा के कई नेता संपर्क में
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं। भाजपा नेताओं को कांग्रेस से टिकट देने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा में तय होगा।

जिन सीटों पर 5-6 चुनावों में हार, उस पर रहेगा जोर
कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में उन सीटों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा जो सीटें हमने कांग्रेस के शासनकाल में भी हारी हैं। जिन सीटों पर कांग्रेस पांच-छह चुनावों से हारी है उन पर विशेष जोर रहेगा। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से नाखुश है इस कारण भाजपा की हार तय है।

गौर ने की थी तारीफ
कमलनाथ ने कहा कि जब वे केंद्र सरकार में थे तब उन्होंने प्रदेश को खूब फंड दिया। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भी इसकी प्रशंसा की थी। अब जो स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है उसका कॉन्सेप्ट ही साफ नहीं है कि स्मार्ट सिटी क्या है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!