
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 37 से पीड़ित महिला ने ओला कैब बुक कराई थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि सफर के दौरान कैब में उसे जबरन शराब पिलाई गई और बाद में ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा इलाके के जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच करते हुए करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित महिला सेक्टर 37 के कॉल सेंटर में काम करती है।
जंगल में बनाया बंधक
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला ने ड्राइवर समेत कैब में बैठे दो और लोगों पर आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि शराब न पीने पर ड्राइवर ने कैब दयानगर गांव के पास वाले जंगल में ले जाकर रोक दी थी और वहीं बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया।
फोन करके पुलिस को बुलाया
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि किसी तरह वो आरोपियों से बचकर दयानगर गांव पहुंची और गांव वालों को अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने फोन कर पुलिस को सूचित किया।
6 लोग पुलिस हिरासत में लिया
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने ड्राइवर समेत 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने महिला को भी मेडिकल जांच के लिए भेजा है।