'मोदजी प्रकट हों' आहुति के साथ छग में होगा आमरण यज्ञ | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। लोग अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए आमरण अनशन करते हैं परंतु छत्तीगसढ़ राज्य के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में क्षेत्र के लोग एक अनोखा यज्ञ करने की तैयारी में हैं। यह यज्ञ 6 मई को होगा। इसमें लोग 'मोदीजी प्रकट हों' मंत्रोच्चार के साथ आहूति देंगे। यह यज्ञ तब तक चलेगा, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रवासियों की समस्या हल करने वहां प्रकट नहीं हो जाते। यज्ञकर्ता उपवास भी करेंगे। यह आमरण अनशन की तरह आमरण यज्ञ होगा। 

क्या है मांगें

दल्लीराजहरा के 270 एकड़ जमीन पर बसे लोगों को जमीन का पट्टा तत्काल दिया जाए।
130 एकड़ बीएसपी जमीन राजस्व विभाग को हस्तांतरण की जाए।
शहर में रेलवे की जमीन पर पिछले पचास सालों से रहने वाले लोगों को उनके मालिकाना हक दिया जाए।
इसके अलावा कुछ और भी मांगें हैं जो जिला प्रशासन स्तर पर पूरी की जा सकतीं हैं। 

अभी क्या कर रहे हैं ग्रामीण
गांव गांव में पर्चे बांटे जा रहे हैं, पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। 
दल्लीराजहरा, महामाया, ढुलकी, कलवर कच्चे और अन्य खदानों के लाल पानी से इस इलाके के लोग खासे परेशान हैं। वे उचित मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं। इसके साथ ही धोखाधड़ी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग क्षेत्रवासी कर रहे हैं।

क्या है कार्यक्रम 
सबसे पहले दोपहर तीन बजे महारैली का आयोजन होगा। 
शाम पांच बजे आमसभा होगी। 
इसके बाद शाम छह बजे से आमरण यज्ञ शुरू कर दिया जाएगा। 
लोग यज्ञ में 'मोदीजी प्रकट हों' मंत्र के साथ आहूति देंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!