मैं अपना हेलिकॉप्‍टर यूज करता हूं, शिवराज सरकारी इस्तेमाल करते हैं: कमलनाथ | MP NEWS

भोपाल। 273 करोड़ की संपत्ति के मालिक सांसद एवं कांग्रसे के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि मैं कलाकारी करने में विश्‍वास नहीं करता। मैं अपने हेलिकॉप्‍टर का यूज अपना करता हूं लेकिन शिवराज सरकारी चीजों का इस्‍तेमाल करते हैं। साधु-संतों को मंत्री बनाना अच्‍छी बात नहीं है और इस प्रकार की राजनीति की में कड़ी आलोचना करता हूं। मध्‍यप्रदेश में जब में मंत्री था तो सबसे ज्‍यादा पैसा मैं प्रदेश को दिलवाया और शिवराज सिंह चौहान इस बात को स्‍वीकार करते हैं। सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। जब लोगों का विश्‍वास प्रदेश पर बनाता है तभी पैसा आता है। 

जी न्यूज के MPCG के संपादक दिलीप तिवारी से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि 
बीजेपी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है लेकिन छिंदवाड़ा के लोगों ने हर बार फैसला किया है। 
कांग्रेस में पूरी तरह एकता है और मेरी सबसे से बात हो रही है। मुझे किसी से संबंध बनाने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि मेरे पहले से सबसे संबंध अच्‍छे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने धर्म का ठेका नहीं लिया है। हम धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। राहुल जब मंदिर जाते हैं तो बीजेपी इसे मुद्दा क्‍यों बनाते हैं। क्‍या बीजेपी ने सारे मंदिरों का ठेका ले रखा है। 
गुजरात भारतीय जतना पार्टी कर गढ़ माना है और पहले बीजेपी की वहां क्‍या स्‍थिति रही है। 

हम जतना का मूड समझते हैं। बीजेपी कलाकारी करती है लेकिन जनता समझ गई है।  मध्‍यप्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था बहुत खराब हो चुकी है।
मध्‍यप्रदेश को सबसे भ्रष्‍ट प्रदेश माना जा रहा है और ये ऐसे ही नहीं कहा जा रहा है। इसमें सरकार ही जिम्‍मेदार है। 
मैं उद्योगपति नहीं हूं। पार्टी कहेगी तो मैं मुख्‍यमंत्री बनने को तैयार हूं। 
मैंने नहीं पार्टी से कहा कि मुझे प्रदेशाध्यक्ष बनाओ बनाओ लेकिन पार्टी कहेगी तो मैं उसे स्‍वीकार करूंगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !