
प्राप्त जानकारी अनुसार उमेश गर्ग (50वर्ष) ग्राम अंमगवां देवरी थाना मझौली निवासी शनिवार की सुबह आठ बजे घर से अपनी बेटी के लिए रिस्ता की बात करने कटनी के लिए निकले थे । तभी दौरा बहोरीबन्द मार्ग में बम्होरी मोड़ के पास बाइक की चैन अचानक टूटकर फंस गई , जिससे बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। पेड़ से बाइक टकरा जाने से बाइक चालक उछलकर पत्थर पर सिर के बल ही गिर गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि थोड़ी ही देर पहले घर से निकले उमेश गर्ग के परिजनों को जब यह हादसे की जानकारी लगी तो सभी सदमे में आ गए । जहां एक ओर बेटी के रिस्ता होने की खुशियां थी वही पल भर में पूरे परिवार में मातम छा गया इस घटना से पूरे गांव में भी सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया।
परिवारिक स्थितियां बिगड़ी
मृतक उमेश गर्ग की तीन बेटियां हैं जिनमे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जिसमे यह दूसरे नम्बर की बेटी के रिस्ता के लिए घर से निकले थे कि तभी यह हृदयविदारक घटना हो गई जबकि एक बेटी और छोटी है साथ ही सबसे छोटा बेटा है। जबकि इनकी आय का मुख्य स्त्रोत्र खेती ही था लेकिन इस घटना से परिवारिक स्थिति भी डगमगा गई और छोटे छोटे बच्चों पर जबबदरियाँ छोड़ चले गए।