लाइफ में अच्छे दिन चाहिए तो महीने में एक दिन बस इतना कर लें | JYOTISH

अच्छे दिन की तलाश किसे नहीं है। हर कोई अपनी जिंदगी को बेहतर और परेशानियों से मुक्त रखना चाहता है। तरक्की सबको प्रिय है और शत्रुओं के साजिशों से बचाव हर किसी को चाहिए। हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको करने से आपका दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाएगा। आपको महीने में केवल एक दिन यह करना है। आप देखेंगे कि धीरे धीरे आपके जीवन में सकारात्मकता आ जाएगी। 

ये उपाय माह में एक बार हर अमावस्या पर किए जाने चाहिए
1.अमावस्या पर गेहूं के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं।
2.भगवान विष्णु के मंदिर में ध्वज लगवाएं। इस उपाय से विष्णु के साथ ही महालक्ष्मी की कृपा भी मिलेगी।
3.अमावस्या तिथि पर शनि देव के लिए तेल का दान करें। साथ ही, काली उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा आदि चीजों का दान भी कर सकते हैं।
4.एक नींबू लें और उसके चार टुकड़े करें। इसके बाद किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें। इस उपाय से बुरी नजर का असर खत्म हो सकता है।
5.अमावस्या पर क्रोध न करें। घर में क्लेश न करें। किसी भी प्रकार के अनैतिक काम न करें।

6.अमावस्या तिथि का पितर देवताओं के लिए विशेष महत्व है। इस दिन पितरों के निमित्त दूध का दान किसी गरीब व्यक्ति को करें।
7.किसी मंदिर में अनाज का दान करें। झाड़ू का दान करें। ब्राह्मण को भोजन कराएं।
8.पीपल पर जल चढ़ाएं। इसके बाद सात परिक्रमा करें। इस उपाय से शनि, राहु और केतु के दोष दूर हो जाते हैं।
9.हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
10.शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। काले तिल चढ़ाएं। दूध चढ़ाएं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !