IPL 2018: युवराज सिंह: कम नहीं हुए हम, बल्ले में है दम, नाबाद 125 | SPORTS NEWS

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। क्रिकेट फैंस के खुशखबरी ये है कि उन्हें चहेते बल्लेबाज युवराज सिंह आईपीएल से पहले फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने बुधवार (4 अप्रैल) को खेले गए प्रैक्टिस मैच में नाबाद 125 रन ठोक दिए। इस दौरान युवी के बल्ले से 12 छक्के भी देखने को मिले। फैंस के लिए ये बहुत राहत की खबर है क्योंकि कुछ क्रिकेट पंडित ये भी मानकर बैठ चुके हैं कि युवी का ये आखिरी आईपीएल सीजन होने जा रहा है।

युवराज सिंह को इस सीजन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस बल्लेबाज ने आईपीएल के 120 मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए कुल 2587 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 141 छक्कों और 204 चौकों समेत 12 अर्धशतक जड़े हैं। युवी इस टूर्नामेंट में कुल 36 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं बात अगर अंतर्राष्ट्रीय करियर की करें, तो युवराज सिंह 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक, 12 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवी 8701 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में वह 14 सेंचुरी और 52 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में युवराज 58 मुकाबलों में 8 अर्धशतक की मदद से 1177 रन बना चुके हैं।

पंजाब ने लीग के 11वें संस्करण के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है। बदलावों के कारण मोहाली का आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम पंजाब के पहले घरेलू मैच की मेजबानी आठ अप्रैल को करेगा। इससे पहले यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाना था। इसके बाद मोहाली 15 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच की मेजबानी करेगा और फिर सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी 19 अप्रैल को करेगा। इंदौर को पहले पंजाब के तीन मैचों की मेजबानी मिली थी, लेकिन अब उसके हिस्से चार मैच आए हैं। इंदौर का होल्कर स्टेडियम चार माई को मुंबई इंडियंस, छह मई को राजस्थान रॉयल्स, 13 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स, 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की मेजबानी करेगा।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !