
बाणगंगा टीआई तारेशकुमार सोनी के मुताबिक रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि एमआर-10 ब्रिज के नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव दो टुकड़ों में पड़ा हुआ था। मृतक के हाथ पर लिखा हुआ था- 'मेरी मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं। 45/10 परदेशीपुरा।' उसके हाथ पर भाई प्रिंस का मोबाइल नंबर लिखा था। पुलिस ने प्रिंस को कॉल कर घटना की सूचना दी, जिसने मृतक की पहचान राहुल पिता ओमप्रकाश के रूप में की।
बताया गया है कि वह मंगलवार रात घर से बगैर बताए गायब हुआ था। इसके बाद कोई जानकारी नहीं लगी। टीआई के मुताबिक परिजन ने पुलिस को बताया कि राहुल की एक युवती से दोस्ती थी। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिजन ने इससे इंकार कर दिया। मंगलवार रात भी इसी बात पर विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक राहुल पहले टेली परफॉर्मेंस कंपनी में काम करता था।