देखिए कितना बड़ी हो गई है शाहरुख खान की आॅनस्क्रीन बेटी | BOLLYWOOD NEWS

998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की बेटी 'अंजली' का किरदार निभाने वाली सना सईद अब बड़ी हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक वुमन मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है। इस शूट की कुछ तस्वीरें सना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें सना बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं।

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से शुरू की थी दूसरी पारी

सना सईद अब 30 साल की हो गई हैं। 22 सितंबर, 1988 को जन्मी सना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'बादल' जैसे फिल्मों में भी काम किया है। करन जौहर की 2014 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सना ने अपनी एक्टिंग की दूसरी पार्टी शुरू की थी। फिल्मों के साथ वे टीवी शो झलक दिखलाजा 6 (2013), एमटीवी स्प्लिट्सविला सेक्सी सना (2013), नच बलिए 7 (2014) और फियर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी 7 (2016) में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।

बिकिनी पहनने पर भड़क गए थे पेरेंट्स
सना सईद जब 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में काम कर रही थीं तो उन्हें अपने घरवालों का काफी विरोध झेलना पड़ा था। उनके पिता ये नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग में अपना करियर बनाएं.ऐसे में जब उन्हें ये पता चला कि 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में वह बिकिनी और काफी रिवीलिंग कपड़े

पहनने वाली हैं तो वह भड़क गए थे। इस बारे में सना ने मीडिया से बातचीत में कहा था,'मेरे पेरेंट्स उस जनरेशन के हैं जहां घुटने से ऊपर स्कर्ट पहनने की सोच भी नहीं सकते। उन्हें इस बात का डर लगता है कि कहीं ऐसे एक्सपोजर से कुछ गलत न हो जाए। उनके मन में बॉलीवुड की गलत छवि है लेकिन क्या करना है और क्या नहीं,इसका अंतिम फैसला में लूंगी'।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!