BHOPAL MLA सुरेन्द्र नाथ सिंह ने नगरनिगम कर्मचारी को थप्पड़ मारे | MP NEWS

भोपाल। एमपी नगर में स्मार्ट पार्किंग के बाहर खड़े वाहन जब्त करने का अभियान दूसरे ही दिन विवादों की भेंट चढ़ गया। नगर निगम कर्मचारियों ने नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के चालान बनाने और जब्ती करते-करते यहां कमर्शियल बिल्डिंगों के बाहर सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर खड़े वाहन भी उठाना शुरू कर दिए। इस पर विवाद हो गया। जब्ती में लगे अधिकारी-कर्मचारी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह से भी बहस करने लगे। इस पर झूमाझटकी हो गई। गुस्से में विधायक ने भी निगम कर्मचारी समीर में तमाचे जड़ दिए।

घटना दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे के बीच की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और स्मार्ट पार्किंग का संचालन कर रही कंपनी माइंडटैक के अमले ने पहले सड़क पर खड़े वाहनों को जब्त करना शुरू किया। कुछ देर बाद यहां रखी गुमठियां जब्त की गईं। इसके बाद क्रेन आगे बढ़ी और दुकानों व ऑफिसों के बाहर सार्वजनिक पार्किंग में खड़ी गाड़ियों भी जब्त करना शुरू कर दी। इस कार्रवाई में भाजपा मंडल महामंत्री मुकुल लोखंडे की भी बाइक जब्त हो गई। लोखंडे ने इसकी जानकारी विधायक को दी। विधायक के सामने ही एक युवक का मोबाइल फोन कर्मचारी ने फेंक दिया। माइंडटैक कंपनी की प्रभारी मैरी अंटोनी और कर्मचारी किसी की सुनने को राजी नहीं थे। विवाद इतना बढ़ा कि जब्ती अभियान में लगे कर्मचारी विधायक से बहस करने लगे। इस विधायक ने समीर में तमाचे जड़ दिए। 

अफसरों ने मौन साधा: 
इस विवाद के बाद निगम ने कार्रवाई रोक दी और अफसरों ने मौन साध लिया। पार्किंग प्रभारी पीके जैन ने मोबाइल कॉल रिसीव नहीं किए और निगमायुक्त प्रियंका दास का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। 

बदतमीजी की छूट नहीं 
नो पार्किंग के वाहन जब्ती की कार्रवाई के नाम पर मनमानी और बदतमीजी चल रही थी। इसकी छूट नहीं दी जा सकती। सुरेंद्रनाथ सिंह, विधायक 
नियम का पालन होना चाहिए, लेकिन उसके नाम पर गड़बड़ी करने और विवाद करने वालों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। आलोक शर्मा, महापौर 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!