
पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम मोतिहारी पहुंची। एसपी से संपर्क किया। एसपी ने पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार पवार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से आई पांच सदस्यीय एसटीएफ टीम को चिरैया भेजा। इसके बाद उक्त युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय कोर्ट में पेशी के बाद उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई।
उत्तर प्रदेश की पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जांच कराई गई थी। युवक की भूमिका व उसके पते का सत्यापन किया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची एसटीएफ ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया।
उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी, मोतिहारी