YOGI ADITYANATH का FACEBOOK अकाउंट बिहार के युवक ने हैक किया | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
मोतिहारी/बिहार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह चिरैया थाना क्षेत्र (मोतिहारी, बिहार) के धरहरी गांव का निवासी राहुल यादव है। जरूरी कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उसे साथ ले गई। इस संबंध में लखनऊ स्थित साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि सीएम के फेसबुक अकाउंट के साथ राहुल ने छेड़छाड़ की है। 

पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम मोतिहारी पहुंची। एसपी से संपर्क किया। एसपी ने पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार पवार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से आई पांच सदस्यीय एसटीएफ टीम को चिरैया भेजा। इसके बाद उक्त युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय कोर्ट में पेशी के बाद उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई।

उत्तर प्रदेश की पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जांच कराई गई थी। युवक की भूमिका व उसके पते का सत्यापन किया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची एसटीएफ ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया। 
उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी, मोतिहारी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!