
वो अपने रिश्तेदार से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसे बैटरी लो होने का पता चला और उसने मोबाइल को चार्ज में लगाकर दोबारा बात करना शुरू कर दिया। इसी दौरान मोबाइल फट गया। इससे उमा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर, पैर और सीने में चोट लगी। आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। ये घटना 19 मार्च की है।
लड़की के भाई दुर्गा प्रसाद ने बताया कि, मोबाइल की बैटरी लो थी। ऐसे में बहन ने फोन को चार्जिंग में लगा दिया। अचानक मोबाइल फट गया और बहन बेहोश हो गई। हालांकि मोबाइल बनाने वाली कंपनी एचएमडी ने इसे अपना डिवाइस होने से इंनकार कर दिया है। एचएमडी 2017 से नोकिया फोन बना रही है। इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।