SAGAR में आऊटसोर्स कर्मचारियों का जलसत्याग्रह | EMPLOYEE NEWS

सागर। बिजली कंपनी के मीटर वाचक और आऊटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन जारी रही। चकराघाट पर झील में जल सत्याग्रह कर बिजली कंपनी की मनमानी का विरोध जताया। सत्याग्रह स्थल पर विधायक शैलेंद्र जैन ने पहुंचकर शासन से मांगे पूरी करवाने का आश्वासन दिया।


मीटर वाचक व आऊटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनी से ठेकेदारी प्रथा बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर शहर संभाग बिजली कंपनी कार्यालय के सामने पंडाल लगाकर बुधवार से हड़ताल कर रहे है। गुरुवार दोपहर विधायक जैन धरना स्थल पर पहुंचे, हड़ताली कर्मचारियों से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता जीपी सिंह से मोबाइल पर चर्चा कर कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया। 

विधायक जैन ने आश्वासन दिया कि ऊर्जा मंत्री पारस जैन से मांगों पर चर्चा करेंगे। कर्मचारियों ने विधायक को ज्ञापन देकर अपनी मांगें बताई। ज्ञापन देने वालों में पूर्व क्षेत्र विद्युत मीटर वाचक संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल, दीपेश सेन,  पांडे, सचिन कुमार नामदेव, जगदीश रैकवार, जयकुमार यादव; यशराज ,किशोर, मु. खालिद, प्रीतम राठौर, मुकेश पटेल, सुरेंद्र यादव, रामकुमार प्रजापति, राजेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!