स्पेलिंग मिस्टेक करके फंसे प्रकाश जावड़ेकर, लोगों ने भद्दा मजाक उड़ाया | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विभाग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का एक ट्वीट आज उनके लिए परेशानी का सबब बन गया। लोगों ने उनका भद्दा मजाक उड़ाया। यह ट्वीट सीबीएससी परीक्षाओं को लेकर था और इसमें एक स्पेलिंग मिस्टेक थी। लोगों ने जावड़ेकर की टांग ठीक उसी तरह खींची जैसे एक समय राहुल गांधी की खींची जाती थी। सोशल मीडिया पर जावड़ेकर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

सीबीएससी बोर्ड परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के बाद जब पीएम मोदी ने इस पर नाराजगी जताई तो एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर सक्रिय हुए। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा: 
I can understand the pain & frustration of parents & children. Culprits will be nabbed soon and strict action will be taken. We are taking all measures to ensure that the exams remain fool-proof. 
इसमें जावड़ेकर ने फुलप्रूफ की स्पेलिंग गलत लिख दी। उन्होंने इसे fool-proof लिख दिया। बस फिर क्या था, ट्रोलिंग शुरू: 

पढ़िए कुछ प्रमुख कमेंट्स

-----
--------
---------
----------

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !