CLET एवं RGPV में चैलेंज के लिए लास्ट चांस | MP NEWS

भोपाल। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से देश के 19 एनएलयू में दाखिला मिलता है, जिसमें से एक एनएलआईयू भोपाल में स्थित है। इस बार परीक्षा एनयूएएलएस कोच्चि द्वारा आयोजित की जा रही है। 

बीए (एलएलबी) और एलएलएम में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 मई को होगा। यूजी और पीजी दोनों के लिए 200 अंकों का पेपर होगा। परीक्षा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी। अधिक जानकारी व आवेदन के लिए www.clat.ac.in की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। 

RGPV में चैलेंज के लिए लास्ट चांस
भोपाल। आरजीपीवी ने बीई, एमसीए, एमई, एमटेक और एमफार्मा के सेमेस्टर छात्रों के लिए चैलेंज की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीई के पहले से आठवें, एमसीए के पहले से पांचवें, एमई, एमटेक व एमफार्मा के पहले, दूसरे व तीसरे सेमेस्टर के छात्र 28 मार्च तक चैलेंज के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसकी अधिक जानकारी विवि के पोर्टल www.rgpv.ac.in से प्राप्त की जा सकती है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !