BJP में कई बड़े पद खाली होंगे, अमित शाह की टीम करेगी नई नियुक्तियां | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा में जल्द ही कई बड़े पद खाली होने वाले हैं। इनमें वो जिलाध्यक्ष और संभाग प्रभारी शामिल हैं जो विधानसभा या लोकसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। संगठन ने स्पष्ट कर दिया कि यदि चुनाव लड़ना है तो संगठन के पद छोड़ दें। मप्र में करीब एक दर्जन कद्दावर नेताओं को संगठन के पद दिए गए हैं जो विधायक या सांसद भी हैं। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि नई नियुक्तियां अमित शाह की टीम करेगी। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की किस्मत का फैसला भी इसी दौरान हो सकता है। 

भाजपा में अभी कई विधायक और अन्य नेता संगठन पदाधिकारी होने के साथ संभागों का प्रभार भी देख रहे हैं। संभाग प्रभारी होने के नाते इन नेताओं को अभी महीने में कम से कम एक बार उस संभाग में जाकर बैठकें करनी पड़ती हैं जहां के वे प्रभारी है। इन नेताओं को इन संभागों में संगठन के प्रगति की रिपोर्ट भी प्रदेश संगठन को देना होती है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने हाल ही में प्रदेश संगठन से कहा है कि उन नेताओं को चुनाव के समय बड़ी जिम्मेवारी न दें जो खुद विधानसभा के समय चुनाव मैदान में उतरने वाले हों। इससे वे संगठन के काम पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाएंगे। 

गौरतलब है कि अभी विधायक ऊषा ठाकुर, रामेश्वर शर्मा और प्रदीप लारिया प्रदेश उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ संभागों के प्रभारी भी हैं। इसी तरह भिंड के अटेर से दावेदार माने जा रहे अरविंद भदौरिया भोपाल संभाग के प्रभारी है, वहीं नर्मदापुरम संभाग का प्रभार देख रहे जीतू जिराती इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र से दावेदार है। इसके अलावा जो सांसद भी संभागों के प्रभारी है अगर वे विधानसभा की दावेदारी करते हैं तो उनसे भी संभाग का प्रभार वापस लिया जाएगा।

जिलाध्यक्षों ने टिकट मांगा तो छोड़ना होगा पद
प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान जिला अध्यक्षों और निगम मंडल अध्यक्षों के विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। अब संगठन ने तय किया है कि जिन जिलाध्यक्षों को चुनाव लड़ना हो वे समय रहते अपनी इच्छा से प्रदेश संगठन को अवगत करा दें ताकि उनके स्थान पर किसी अन्य नेता को तैनात किया जा सके। निगम-मंडल अध्यक्ष के मामले में भी यही मापदंड अपनाए जाने की चर्चा है।

फिलहाल ये नेता है संभाग प्रभारी
भाजपा ने इस समय कई सांसदों और विधायकों को संगठन में महत्वपूर्ण पद और प्रभार दे रखे हैं। इन नेताओं को संभाग के प्रभार दिए गए हैं। जबलपुर- सांसद अजय प्रताप सिंह, ग्वालियर- प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर,चंबल- सांसद मनोहर ऊंटवाल, रीवा- प्रदेश महामंत्री बी डी शर्मा, सागर- उपाध्यक्ष विनोद गोटिया, भोपाल- उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया, इंदौर- विधायक रामेश्वर शर्मा, उज्जैन- विधायक ऊषा ठाकुर, शहडोल- विधायक प्रदीप लारिया और नर्मदापुरम- उपाध्यक्ष जीतू जिराती।

सौदान सिंह करेंगे फैसला
26 मार्च से तीन दिवसीय भोपाल के दौरे पर आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में इस बारे में बात करेंगे। वे मोर्चा अध्यक्षों और महामंत्रियों के अलावा विधायकों से भी उनके संगठन से जुड़े कामों पर बात करेंगे। इसके बाद संघ नेताओं के साथ होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!