
Pashtun raise slogan "Ye jo dehashtgardi hain is kay peechay wardi hai " after burning Taliban's offices in Khyber Pakhtunkhwa's D.I Khan, in Pakistan
पाकिस्तान में हो रहे इस बदलाव का वीडियो भी सामने आया है। जहां गुस्साए नागरिक पाकिस्तान के भीतर पनप रहे आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और इसके पीछे वहां की सेना को जिम्मेदार बता रहे हैं। वो नारे लगा रहे थे, 'ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है'।
पाकिस्तान में इस प्रकार के प्रदर्शन पहले भी होते रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भी कई इलाकों में पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन के फुटेज सामने आ चुके हैं।
#WATCH Pashtun raise slogan "Ye jo dehashtgardi hain is kay peechay wardi hai " after burning Taliban's offices in Khyber Pakhtunkhwa's D.I Khan, in Pakistan pic.twitter.com/WD7MOZpN5v— ANI (@ANI) February 6, 2018