
जानकारी के मुताबिक कीर्ति पिता रमेशचंद्र माली कॉलेज में कम्प्यूटर फंडामेंटल पढ़ाती थी। खंडवा के रामनगर से वो रोज हरदा अप-डाउन करती थी। सोमवार सुबह जब दो महिला शिक्षक और एक शिक्षक जनता एक्सप्रेस से उतरक कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी एक अज्ञात बाइक सवार वहां आया। बाइक सवार ने उसका नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी।
इसके बाद वो बाइक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई और किर्ती को अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक इलाके बाद उसे तुरंत खंडवा रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी को तलाश रही है, वहीं उसके परिवार वालों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। कॉलेज में भी शिक्षकों से इसकी जानकारी ली जा रही है कि किर्ती का किसी से विवाद तो नहीं हुआ था।