
पीथमपुर की पिक एंड पाउच पैकेजिंग कंपनी से छोड़वानी ग्रुप के साथ इंदौर व ग्वालियर की कई बड़ी कन्फेक्शनरी कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं। इनके द्वारा बड़ी मात्रा में पैकेजिंग मटेरियल जा रहा था, लेकिन इन कंपनियों ने कारोबार का टर्नओवर काफी कम बताया।
जांच में एक-दो दिन और लगेंगे
जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा इंदौर के साथ नागपुर, उल्लासनगर (मुंबई), बेंगलुरू, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और अहमदाबाद में उन सभी जगह छापे मारे गए जो छोड़वानी परिवार से बिना बिल के चॉकलेट खरीद रहे थे। यह जांच अभी एक से दो दिन और चलने की बात कही जा रही है। ग्रुप मुख्य रूप से राजेश छोड़वानी और उनके भाई दीपक, नवीन, संजय के साथ बेटे सन्नी बाबा द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस ग्रुप द्वारा राजशाही फूड प्रोडक्ट, माय किंगडम, धारा इंटरप्राइजेस, सोनल प्रोडक्ट, प्रीमियम फूड, श्री प्रिया इंटरप्राइजेस आदि नामों से चॉकलेट, सुपारी, कुरकरे आदि ब्रांड नाम से उत्पाद बनाकर बेचे जा रहे थे।