
उन्होंने दलील दी कि वनमंडल अधिकारी कार्यालय दमोह से सीनियर अकाउंटेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए याचिकाकर्ता को समान वेतनमान पर प्रमोशन दिया गया था। लेकिन बाद में द्वितीय समयमान वेतनमान के लाभ की रिकवरी इस आधार पर कर ली गई कि पूर्व में प्रमोशन का लाभ मिल चुका था, जिसे देखते हुए समयमान वेतनमान का लाभ वापस लिया जाता है।
चूंकि समान वेतनमान पर प्रमोशन का मसला अधिक वेतनमान पर प्रमोशन से हटकर है, अतः कटौती अनुचित होने के कारण हाईकोर्ट की शरण ले ली गई। हाईकोर्ट ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद कटौती को अनुचित करार देते हुए रिकवरी राशि लौटाने का आदेश सुना दिया।