
कर्मचारियों ने की ये मांग
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि सहकारिता समिति कर्मचारियों को जिला कैडर वेतनमान और स्थानांतरण जैसी सुविधाएं दी जाए, उनसे पूर्व के अनुसार दुकान का संचालन कराया जाए। बीएमआर खाते संस्थाओं में खोले जाएं। कर्मचारियों के मुताबिक सोमवार को मुंडन संस्कार के बाद मंगलवार को राज्य सरकार का पुतला दहन करेंगे।
हड़ताल पर करेंगे कर्मचारी
सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष आलोक राणा ने बताया कि उनकी वेतन विसंगति का मामला लंबे समय से पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर और लिपिक को भी सेवा नियमों के तहत दायरे में लाया जाए अन्यथा मांगे पूरी ना होने तक जिला ग्वालियर की समस्त 76 समितियों के कर्मचारी तालाबंदी कर हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में उन्होंने किसानों को होने वाली परेशानियों को लेकर खेद जताया है।