
बैठक में नीमच जिले से प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार के नेतृत्व मे बापूलाल रावत, कैलाश गेहलोद, रामप्रसाद गेहलोद, सुरेश नागदा, कैलाश हाड़ा, कैलाश कुमावत, रामनारायण राठौर व जुगलकिशोर नागोरा शामिल हुए। बैठक व भोजन की बेहतर व्यवस्था जिला शाखा धार के अध्यक्ष कैलाश चौधरी व साथियों की मदद से की गई।
प्रांताध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चे के बेनर तले छः चरणों में आंदोलन की घोषणा कर कहा कि घटक संगठनों से चर्चा कर शीघ्र ही तिथियों का ऐलान किया जाएगा।