
जानकारी के अनुसार दो साल पहले जेयू की कार्य परिषद ने 20 मई 2016 की बैठक में एक सुरक्षा कंपनी बॉम्बे सिक्योरिटी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। इस एजेंसी के खिलाफ शिकायतें आने पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन जेयू ब्लैक लिस्टेड होने के बाद उस कंपनी से छह महीने तक काम कराती रही। जिससे वित्त नियंत्रक ने पकड़ लिया। जिसकी सूचना कुलसचिव को दी थी। इसके बाद जांच कराने की मांग की है। जिससे वास्तविक स्थिति पता चल सके।
कल होगा दीक्षांत समारोह
जीवाजी विश्वविद्यालय में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय परिधान के साथ होने जा रहे इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे।पत्रकारों को जानकारी देते हुए कुलपति जीवाजी विवि प्रो. संगीता शुक्ला , कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा , प्रोक्टर डॉ. आरजे राव ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं म.प्र राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।