
हाईकोर्ट ने एसपी के जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए 15 फरवरी तक की मोहलत दे दी। साथ ही निर्देश दिया कि इस बीच फरार आरोपी की गिरफ्तारी की दिशा में प्रयास तेज करने के अलावा संबंधित थाने पिपलानी में विगत 6 वर्ष के दौरान बदले सभी थाना प्रभारियों की सूची पेश की जाए।
क्या था मामला-
भेल में असिस्टेंट इंजीनियर एसके विश्वकर्मा के खिलाफ 6 वर्ष पूर्व गोपाल गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य के रूप में घोटाले का आरोप लगा था। इसके बाद से गिरफ्तारी से बचने अग्रिम जमानत अर्जियां लगाने का अभियान शुरू किया गया। सेशन कोर्ट से झटका लगने पर तीसरी बार हाईकोर्ट की शरण ली गई है। जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि 6 वर्ष से फरार आरोपी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सका है? इसी सिलसिले में भोपाल के एसपी को बुला लिया गया था।