BY-ELECTION: अशोकनगर कलेक्टर हटाए, शिवपुरी कलेक्टर पर तलवार | MP NEWS

भोपाल। मुंगावली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में गड़बड़ी के चलते अशोकनगर कलेक्टर बीएस जामोद को चुनाव आयोग ने हटा दिया। सोमवार देररात यह आदेश जारी किए गए। बता दें कि यहां बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा पाया गया था। कांग्रेस ने इसकी शिकायत की थी। शासन ने इस मामले में 3 बीएलओ को सस्पेंड कर दिया था। अब मतदाताओं को धमकी मामले को तथ्यहीन करार देने वाले शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी पर भी तलवार लटकी हुई है। 

चुनाव आयोग की ओर से राज्य सरकार को भेजे निर्देश में कहा है कि नए कलेक्टर की नियुक्ति के लिए तीन अफसरों का पैनल भेजा जाए। इसके साथ ही तत्कालीन एसडीएम को निलंबित किए जाने के निर्देश भी आयोग ने दिए हैं। सीईओ सलीना सिंह ने आयोग के निर्देशों की पुष्टि की है। 

इस मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहनप्रकाश और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई थी। इससे पहले मप्र कांग्रेस कमेटी ने सबूतों के साथ शिकायत प्रस्तुत की थी परंतु मप्र स्तर पर केवल बीएलओ को ही हटाया गया। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!