
सुंदर नगर में संजय पब्लिक स्कूल है, जहां पहली से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई होती है। तीसरी और चौथी में पढ़ने वाले आठ छात्र-छात्राओं के परिजनों ने पिछले एक महीने का फीस जमा नहीं किया है। स्कूल के एक महीने का फीस तीन हजार है। परिजनों का आरोप है कि फीस जमा नहीं होने के कारण उनके बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्हें स्कूल प्रशासन पिछले तीन दिनों से बाकी बच्चों से अलग उन्हें स्टोर रूम में बैठा रहा था। उन्हें क्लास में शामिल नहीं किया गया। यहां तक स्कूल के अन्य गतिविधियों में भाग नहीं लेने दिया गया है। बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया। शनिवार को बच्चों की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। बच्चे सुबह परीक्षा देने आए थे। उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया। उल्टा स्कूल के शिक्षक बच्चों को घर छोड़कर चले गए।
जबकि शासन का निर्देश है कि शिक्षा सत्र के दौरान फीस को लेकर बच्चों को पढ़ाई से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्हें पढ़ाई पूरी करने दिया जाए और परीक्षा में भी शामिल किया जाए। बीइओ इस मामले की जांच कर रहे है। वहीं हंगामा करने वाले क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।