राजस्थान: BJP नेताओं ने की सीएम वसुंधरा राजे को हटाने की मांग | RAJASTHAN NEWS

जयपुर। राजस्थान में हुए उपचुनावों में मिली हार के बाद सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आने लगी है. इस संबंध में कोटा जिले के ओबीसी विंग प्रमुख अशोक चौधरी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हटाने की मांग की है. अशोक चौधरी ने पत्र में कहा कि वसुंधरा राजे की कार्यप्रणाली से प्रदेश की जनता खुश नहीं है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे और राज्य के पार्टी प्रमुख अशोक परनामी को हटाने की की मांग की है.

अशोक चौधरी ने कहा,  “इस समय भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की लहर है. मैंने राजस्थान बीजेपी कार्यकर्ताओं की आवाज में यह पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पत्र में लिखा प्रत्येक शब्द पार्टी कार्यकर्ताओं की असहायता की बात करता है." पत्र लिखने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर, चौधरी ने कहा "कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद मुझे आघात महसूस हो रहा था और इसलिए मुझे ऐसा पत्र लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह पत्र राजस्थान में तीन सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा को मिली हार के बाद लिखा गया. चुनाव के नतीजे बीते एक फरवरी को आए थे.
उन्होंने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि राज्य के लोग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं. पार्टी कार्यकर्ता उनकी कामकाजी शैली के कारण आत्मविश्वास खो रहे हैं, जिससे संगठन को नुकसान पहुंच रहा है. अपने पत्र में उन्होंने दावा किया है कि वसुंधरा राजे पार्टी को एक ऐसे रास्ते पर ले जा रही हैं, जो पराजय की ओर अग्रसर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए राज्य नेतृत्व को तुरंत बदला जाना चाहिए. कोटा में भाजपा का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है और पार्टी यहां लगातार विजेता रही है. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में जिले के 17 सीटों में से सिर्फ एक ही सीट पर बीजेपी को हार मिली थी.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !