दलबदल कर बोले विधायक: मां ने कहा था, सो बदल लिया | BIHAR NEWS

पटना। अररिया के जोकीहाट से विधायक सरफराज आलम ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद वे आरजेडी में शामिल हो गए। इसके पीछे उन्होंने अजीब सी दलील दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने मां के कहने पर किया है। दरअसल, जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद सरफराज आलम ने पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के समक्ष आरजेडी में शामिल हुए। 

उन्होंने कहा कि हमारे पिता तस्लीमुद्दीन आरजेडी के फाउंडर मेंबर थे। मेरी मां बोली की तुम्हारे पिता जिस दल में थे उसी में चले जाओ। मैं जिस जगह से आता हूं वहां के लोग सेक्यूलरिज्म को पसंद करते हैं। इसलिए मैं पहले ही आरजेडी में शामिल होने का मन बना लिया था। 

वहीं, तेजस्वी ने भी नीतीश पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अभी तो ये शुरुआत है आने वाले दिनों में जेडीयू में और टूट होगी। हालांकि सरफराज ने कहा कि मेरी नीतीश कुमार से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में इस सीट पर बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि अररिया से सरफराज ही राजद के उम्मीदवार होंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !