
अस्पताल ले जाते हुए नीलेश राय ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाए हैं कि उस पर हमला स्थानीय मंत्री विश्वास सारंग के समर्थकों ने किया है। नीलेश राय ने एक कथित हमलावर की पहचान अविनाश ठाकुर के रूप में की है। यह हमला उस समय हुआ जब नीलेश राय गवाही देकर कोर्ट के पिछले दरवाजे के तरफ जा रहा था। एकाएक छुरी, चाकू और डंडों से लैस चार-पांच युवकों ने नीलेश राय पर हमला कर दिया। नीलेश राय पर हमला कर युवक भाग गए। हमले की वारदात होते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कोर्ट परिसर में मौजूद कई पुलिस कर्मी मौका ए वारदात की तरफ दौड़े।
विदित हो कि बीते दिनों बजरिया थाना क्षेत्र में मंत्री विश्वास सारंग समर्थक अमित चौहान और उसके एक दोस्त की बंटी नामक आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बंटी फरार हो गया था। बाद में बंटी ने अपने आपको को पुलिस के हवाले कर दिया था। इसी मामले के संबंध में नीलेश राय कोर्ट में गवाही के लिए आया था। नीलेश राय, बंटी ग्रुप का बताया जा रहा है।