
(1) सहायक अध्यापक का मूल वेतन 14740 किया गया जबकि एक दिन जूनियर 2004 में नियुक्त सहायक अध्यापक का वेतन 11330 कर 3410 का वेतन नुकसान कर दिया गया।
(2) वही पदोन्नत सहायक अध्यापक का मूल वेतन 14740 बना दिया गया और वरिष्ठ सीनियर अध्यापक जो 2006 में कार्यरत है उसका वेतनमान 14180 बनाकर आर्थिक नुकसान कर दिया गया जो अन्याय है।
(3 इस छठवें वेतनमान के आदेश में जूनियर का वेतन नियमानुसार वेतनमान से अधिक दे दिया गया और जिन को नियमानुसार वेतन मिलना चाहिए था उनका वेतन और कम कर दिया गया हमारी मांग है की कैबिनेट के निर्णय के अनुसार अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति दिनांक 1 अप्रैल 2007 से वेतन की गणना करना एवं 31/12 /2015 को छठवां वेतन निर्धारित कर विद्यमान वेतनमान अनुसार जो कि 16 अक्टूबर 2016 के आदेश की परिशिष्ट 1 अध्यापक की तालिका अनुसार छठवां वेतनमान मूल वेतन ग्रेड पे के 3% प्रतिशत अनुसार दिया जावे।
(4) 21 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार शिक्षा विभाग में संविलियन के शीघ्र आदेश जारी किए जाएं।
(5)अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान के आदेश हेतु बजट में प्रावधान किया जाए। माननीय वित्त मंत्री जयंत मलैया जी अंतर मंत्री अंतर सिंह आर्य जी अन्य अन्य विधायकों को ज्ञापन सौंपा गए यदि मांग पूरी नहीं हुई तो विधायकों का घेराव उनके विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा।