मप्र: ओले गिरे, 4 की मौत, 7 घायल | MP NEWS WEATHER REPORT

भोपाल। मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। भोपाल, ग्वालियर, नरसिंहपुर, डबरा, भिंड और ओरछा सहित आप-पास के इलाकों में बारिश हुई। ओले भी गिरे हैं। भोपाल में तेज आंधी के साथ हुई बारिश में ओले भी गिरे। बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। मुरैना के जोरा के तिलोआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। ये खेत में पानी देने के लिए गए थे। एक ही परिवार के चार लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भिंड के मक्षंड गांव में बिजली गिरने से इंदल सिंह जाटव (42) की मौत हो गई। डबरा के डीपारा थाना इलाके के ग्राम डिरौलीपार में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम मोतीराम पिता राजाराम कुशवाह है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सेवड़ा भेज दिया।

ओरछा के पास लाडपुरा गांव में बिजली गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ओरछा भेजा गया है। इनके नाम रामपाल बुंदेला निवासी नेगुवा, मंगल सिंह केवल और घनश्याम केवट निवासी लाडपुरा हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!