
भिंड के मक्षंड गांव में बिजली गिरने से इंदल सिंह जाटव (42) की मौत हो गई। डबरा के डीपारा थाना इलाके के ग्राम डिरौलीपार में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम मोतीराम पिता राजाराम कुशवाह है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सेवड़ा भेज दिया।
ओरछा के पास लाडपुरा गांव में बिजली गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ओरछा भेजा गया है। इनके नाम रामपाल बुंदेला निवासी नेगुवा, मंगल सिंह केवल और घनश्याम केवट निवासी लाडपुरा हैं।