3 लाख 30 हजार अध्यापकों का दो माह से मानदेय भुगतान नहीं | ADHYAPAK SAMACHAR

धार। प्रदेश के अध्यापक दो माह से मानदेय भुगतान का इंतजार कर रहे हैं और जनजातीय कार्य विभाग की मानदेय भुगतान प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हों रहे है, विभाग की वित्त शाखा द्वारा बजट जारी करने पर भी BCO2506 पर पोर्टल के माध्यम से बजट निरंक दर्शा रहा है। अध्यापकों के लाखों परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। वे आर्थिक कठिनाईयो से जुझ रहे हैं।

अध्यापक अपने परिवार का पालन पोषण व बैंको द्वारा प्रदान किए गए ऋण को समय पर चुका नहीं पा रहे हैं,बैंको द्वारा समय पर किश्तों को जमा नहीं करने पर पेनल्टी के रूप में अतिरिक्त राशी वसूली जा रही हैं,अध्यापक  दोहरी मार सहन करने पर मजबूर है। अध्यापको के द्वारा मांग की जा रही है कि अध्यापको का मानदेय भुगतान 1 तारीख़ को किया जाए। 

मानदेय भुगतान की व्यवस्था पुनः संकुल स्तरीय की जाए,मानदेय मद और ऐरियर मद की पृथक से व्यवस्था हो ताकि मानदेय मद का दुरूपयोग ना हो और मानदेय भुगतान आसानी से किया जा सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !